नैपरविल गाँव का पतंग मेला ...
इस गाँव को शिकागो का पश्चिमी सबर्ब बोला जाता है और इसका आधिकारिक नाम है "सिटी ऑफ़ Naperville ". ये शिकागो से लगभग ४० मील की दूरी पर है. ट्रेन ३५-४० मिनट में शिकागो पहुंचा देती है. इस सप्ताहांत में एक छोटे से पतंग मेले का आयोजन किया गया था. वैसे तो मैं मोंट्रियल में था पर अपने परम मित्र भवदीप के बुलावे पर भागा भागा घर पहुंचा जिससे मेला जा सकूं. भवदीप मेरे ब्लॉग के नियमित पाठक है और नियमित कमेन्ट दाता भी तो उनका बुलावा कैसे ठुकराया जा सकता है !!
भवदीप अपने दो प्यारे बच्चों के साथ इस गाँव में हमारे से एक मील की दूरी पर रहते हैं, वैसे अमेरिकेन सिटिज़न है पर रहने वाले मूलतः ग्वालियर के है. हमारे शहर से ही है. भारत के शहर ग्वालियर से देखो यहाँ के एक छोटे से गाँव में आकर बस गए है. नौकरी करने शहर शिकागो जाते है रोज, कुछ मेरी ही तरह.
ये रहे पतंग उड़ाते हुए ...
और भी बहुत प्यारी सी फोटो ली थी, पिकासा पर है ...
10 टिप्पणियां:
free me darshan aur gyan dono dene ke liye dhnyabad
जानकारी के लिए आभार!
nice post. you have depicted the culture of there.carry on
पतंग उड़ाने का अपना ही आनन्द है
बढ़िया है, यहाँ भी पतंग उड़ा रहे हो और क्या चाहिये. :)
चलो हम भी प्रसिद्ध हो गए. हमारी तस्वीर भी ब्लॉग पर प्रकाशित हो गए !!
बहुत सुंदर चित्र !!!!
अच्छी जानकारी ...सुन्दर चित्र
पतंगों के बारे में जानकार सेलिब्रिटी पतंगबाज़ भावदीप से मिलकर अच्छा लगा. अफ़सोस कि यहाँ पेंच नहीं लड़ते - बरेली वाले क्या करें?
Naiparwil गाँव तो बड़ा प्यारा है । वतन से दूर पतंग उड़ा कर बहुत मज़ा आया होगा ।
एक टिप्पणी भेजें