हिंदी - हमारी मातृ-भाषा, हमारी पहचान

हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए अपना योगदान दें ! ये हमारे अस्तित्व की प्रतीक और हमारी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है !

सोमवार, 21 जून 2010

देव बाबा की शादी है आज

 

मेरे बहुत ही पसन्दीदा हिन्दी ब्लोग्गर देव झा की शादी है आज !  बडा ही दिलदार लडका है, गजब का लिखता भी है !  और तो और शादी कि लायिव रेपोर्टिग भी उसके ब्लोग पर देखी जा सकती है. 

बहुत बहुत मुबारक हो दोस्त शादी तुमको और मनिषा को , ढेरो सारी शुभकामनाये पूरे हिन्दी ब्लौग जगत की ओर से.

 

देव - मनीषा.
विवाह दिन सोमवार, जून २१-२०१०

ब्लागिंग से कुछ पलों का विराम

देव बाबा ५ जुलाई तक ब्लागिंग जगत से दूर रहेंगे। कभी कभार कुछ पोस्ट लिखता रहूंगा। आपके ब्लाग पढनें और और आपके प्रश्नों के उत्तर ५ जुलाई के बाद ही दे सकूंगा।

आपका आशीष और अनुराग बनाए रखें और किसी भी समय आप मेरे मोबाईल 9833059587 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसको यहा पर देखा गया है -

image


सब लोग भर दो इस दूल्हे के ब्लोग को कमेन्ट्स से :) …..

उसी के अन्दाज मे एक वीडियो :

11 टिप्‍पणियां:

Smart Indian ने कहा…

देव बाबा की शादी की हार्दिक बधाई!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

शगुन के तौर पर शुभकामनाएँ स्वीकार करें!
लेकिन शादी की मिठाई भी मेल से भिजवा देना!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

देव जी को बधाईयाँ ।

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत खुब जी देव बाबा की शादी की हार्दिक बधाई!मै अपना पता मेल कर रहा हुं असली दुध की मिट्ठाई जल्दी भेज दे, साथ मै नमकीन भी चलेगी, दारू की बोतल साथ मै भेजे तो नमकीन थोडी ज्यादा भेजे फ़िर हम पंजाबी भंगडा डालेगे जी... आज मेरे देव की शादी है... दोनो बच्चो को हमारा आशिर्वाद

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

देव और मनीषा को हमारी भी बधाई।

शिवम् मिश्रा ने कहा…

देव और मनीषा को मेरी और मेरे पूरे परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाइयाँ, शुभकामनाएं और आशीर्वाद !

अनूप शुक्ल ने कहा…

बधाई हो देव बाबा को!

राम त्यागी ने कहा…

Thanks Shastri jee and everyone, शास्त्री जी आपकी निगाह सब जगह है :)

में ये सब सन्देश दुल्हे तक जरूर पहुंचा दूँगा :)

Archana Chaoji ने कहा…

बधाई.....
"आपके जीवन में सदैव उमंग हों,
खुशहाली के ही चारों तरफ़ रंग हों,
पवन सदैव मंद-मंद ही बहे,
और आप दोनों हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहें।"

आशीर्वाद......

Dev K Jha ने कहा…

मेरे प्रिय मित्रों और आत्मीय जनों, बहुत बहुत धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं और शुभेच्छाओं के लिए।

राम त्यागी ने कहा…

अरे लो देव बाबू खुद आ गए, जरूर दुल्हनियां हमें मारेगी आपका ध्यान भंग करने के लिए :)