सुनाने में आया है की लगभग ४०० टन विषैली गैस को इस त्रासदी के बाद वहीँ दफना दिया गया था और वो अभी भी आसपास का पर्यावरण खराब कर रही है. प्रदूषित हवा तो शायद अब ना रही पर पानी अभी भी प्रदूषित है और इसकी वजह से अनेको बीमारियाँ फैल रही है.
ये कारखाना था यूनियन कार्बाइड का जो की अब डाऊ केमिकल के नाम से जाना जाता है, अमेरिका की जानी मानी कंपनी है, मुझे नहीं लगता की इस पर कोई असर हुआ या इसकी क्रेडिट पर कोई असर हुआ. पश्चिम के देश पर्यावरण पर तीसरी दुनिया के देशो को हमेशा भाषण देते रहते हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. अगर ये हादसा अमेरिका या यूरोप में होता तो शायद ये कंपनी आज बिज़नस में नहीं होती, पर "हू केयर्स अबाउट पूअर्स एंड थर्ड वर्ल्ड"
वारेन एन्डरसन जो उस समय CEO था, ७ दिसम्बर १९८४ को मध्यप्रदेश सरकार ने इन महाशय को गिरफ्तार भी किया पर ये जमानत पर ऐसे छूटे की फिर कभी भारत लौटने का नाम नहीं लिया और अमेरिका में तो इनका कोई बाल भी बांका नहीं कर पाया. अभी अमेरिका में इनके पास कई घर है और शानो शौकत से बिना किसी रोकटोक के मस्त जीवन जी रहे है. अर्जुन सिंह और उनकी फॅमिली भी मस्त जीवन जी रहे है और राहुल लाला अमेठी में विदेशी मेहमानों के साथ व्यस्त है. लोग अभी भी इस अभिशाप से झूझ रहे है. ये एक चक्रव्यूह है जिसमें से निकलना असंभव है, रोगों की इस रिकर्सिव श्रंखला में भोपाल के ये अभिशप्त लोग तड़प तड़प कर हर दिन इश्वर से उस दिन को भूलने और न्याय पाने की गुहार कर रहे है.
नेताओ की बात न करें तो बेहतर होगा पर इनके बिना बात भी तो पूरी नहीं होती, कांग्रेस और BJP के नेता इस त्रासदी की आड़ में अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकंते रहे, संवेदना विहीन और स्वार्थी , कथित महान राजनीतिज्ञों ने अपने लिए महल बनवाये और गरीब न्याय की आस में रोता रहा, यहाँ तक की मुआवजे की राशि को डकारने में भी ये लोग सकुचे नहीं. प्रभावित लोंगों को ना तो पुनः रोजगार मिला और न ही उनके हक का पैसा. मिली तो बस दर दर भटकने और न्याय माँगने की सजा.
ये फैक्ट्री १९६९ में भोपाल में स्थापित हुई और तब ५१ प्रतिशत यूनियन कार्बाइड का हिस्सा था और ४९ प्रतिशत भारतीय निवेशको का हिस्सा था. इसने रोजगार भी प्रदान किये पर आंकड़ो और इसके इतिहास को देखें तो नहीं लगता की कभी भी ये कंपनी पर्यावरण के प्रति जागरूक थी.
विकिपीडिया के अनुसार :
- १९७६ में इसके प्रदूषण की वजह से दो ट्रेड यूनियन ने अपनी प्रतिक्तिया जाहिर की
- १९८१ में एक कार्मिक जहरीली गैस का शिकार बना
- १९८२ में भी कुछ २५ लोंगों को संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया
- १९८२-८३-८४ में कई गैस रिसने की छोटी मोती घटनाएं हुई
२६ साल गिनने में भले ही आ जायें पर क्या असहनीय दर्द और असीमित पीड़ा सहकर भी जीने वाले लोंगों के लिए भी ये २६ बर्ष ही होंगे ? ये अभिशाप पता नहीं कब टलेगा....हालांकि जून ७ को एक स्थानीय अदालत इस बारे में अपना फैसला सुनाने जा रही है. जैसा की बोलते है की देर है पर अंधेर नहीं ...पर इतनी देर कि कोई इस शूक्ति के अर्थ पर विश्वास ही न करे. केसुब महेंद्र, विजय गोखले, किशोर कामदार, ज मुकुंद, एस. पी. चौधरी, के वी शेट्टी आदि को कटघरे में खड़ा किया जाएगा पर क्या वारेन एन्डरसन को भी सजा मिलेगी ? जब लाभ कमाने के एवज में बोनस मिलता है तो लापरवाही की सजा भी तो मिलनी चाहिए और ये तो ऐसी लापरवाही कि शब्द भी इस नर संहार को परिभाषित करने में शर्म महसूस करेंगे.
मेरी आँखे नम हैं, दिल में अजीब सा दर्द है और अंतर्द्वंद कई दिन और सालों से ...उंगलिया लिखती ही जायेंगी पर फिर भी उनका दर्द बयां नहीं कर पाएंगी.
फोटोग्राफर समीर जोधा कहते है की "हम सिर्फ इसलिए भोपाल त्रासदी को नहीं भूल सकते क्यूंकि ये गरीब के साथ घटी" ..समीर जी BBC के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे जो की इस त्रासदी के ऊपर केन्द्रित था. उनके अनुसार उस टाइम मीडिया का उतना सक्रिय न होना भी एक कारण था की ये घटना विश्व के सामने सही प्रभावशाली तरीके से नहीं आ सकी. पर आज कि हमारी अतिसक्रिय मीडिया क्या कुछ कर रही है इस बारे में ?
कैसे दर्द को झेला होगा अनगिनत को गिनते गिनते
आंसू भी कम पड़ गए होंगे शब्दों की तो बात क्या
कहीं पालनहार न रहा तो कहीं बुझ गयी मासूम किलकारी
कोई जिन्दा तो रहा पर मरने से भी बदतर रहा
गरीबी में ही क्यों होता आटा गीला
शायद भगवान् से भी गलती हो गयी
कुछ विडियो जो की दिल दहला दें मेरा, विस्वास है की न्याय करने वालो ने भी महसूस किये होंगे संवेदना और दर्द के अहसास ..
- राम त्यागी
आवश्यक सूचना - चित्र और कुछ सामग्री गूगल, विकिपीडिया और रीडिफ़ वेबसाइट से ली गयी है.
12 टिप्पणियां:
bahut khub sir, par galti andreson ki nahi thi.galti hamare hi logo ki thi jinhone surkhsa ka dhyan nahi rakha or us tank ka valve khola or hamare sarkaar ki jinhone us samay us plant ko waha lagne diya jise america ne aswikaar kar diya tha.
aabhar
मार्मिक और खोजपरक पोस्ट के लिए आभार!
बहुत ही खराब हालत हैं पानी की तो वह पर
थैंक्स अनूप एवं शास्त्री जी !
@संजीव , पानी की सफाई के लिए सरकार या समाज के लोग कुछ कर रहे है क्या ?
बहुत ही दुखद और दिल को दह लाने वाली घटना थी वो. आज तुम्हारा ब्लॉग पड़ कर वो घटना आँखों के सामने फिर से आ गयी. जो तुमने लिखा, बिलकुल ठीक लिखा.
पर इसमें भारत या अमेरिका का फरक नहीं है. यहाँ भी देखो, BP का क्या होगा? कुछ नहीं? फरक है अमीर और गरीब का.
मेरा मानना तो भाई येही है के "जब गरीब करता है तो उसे अपराध बोलते हैं. पर जब अमीर करता है तो उसे गलती बोलते हैं. और अमीर की गलती को गलती समझ कर माफ़ भी फटाफट कर देते हैं". दुनिया की येही रीत प्राचीन काल से चली आ रही है. चलती रहेगी. बहुत दुःख होता है सोच कर.
--भवदीप सिंह
निश्चित ही पीड़ितों को न्याय नहीं मिला। मिलता भी कैसे? बहुत से लोग थे जो उस दिन भोपाल में थे ही नहीं, लेकिन अपना नाम लिखवा कर मुआवजा ले गए।
भूल सुधार ली गयी है !! आभार !!
उम्दा और मार्मिक आलेख !!
मार्मिक चित्रण पर नेताओं का दिल पसीजे तो सही ।
अति प्रशंसनीय रिपोर्ताज ।
आप सभी का बहुत धन्यवाद ...आशा है की ये आवाज दूर तक जाए !!
बहुत मार्मिक...हादसे पर यह आलेख...काश!! लोगों तक पहुँचे.
एक टिप्पणी भेजें