हिंदी - हमारी मातृ-भाषा, हमारी पहचान

हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए अपना योगदान दें ! ये हमारे अस्तित्व की प्रतीक और हमारी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है !

शुक्रवार, 23 जनवरी 2009

ओबामा आला रे . . .


पूरा विश्व इसके लिए पागल है , हर किसी ने हारवर्ड के पूर्व प्रेजिडेंट और अमेरिका के वर्तमान रास्त्रपति का तहेदिल से इस्तकबाल किया , में थोड़ा और गौरवान्वित हो लेता हूँ क्यूंकि ये वही के रहने वाले है जिस शहर में वर्तमान में मैं रह रहा हूँ, राष्ट्रपति बनने के पहले ये Illionois स्टेट से सांसद थे और बहुत ही लो प्रोफाइल के नेता थे, किसने सोचा था की सिर्फ अपने ओजस्वी वक्ता होने के बल पर ये हिलेरी जैसे कट्टर प्रतिद्वंदी को हरा देंगे, मेरा पूरा परिवार हिलेरी का कट्टर समर्थक था, पर अश्वेत लोग और युवा शक्ति के सहारे एसा एतिहासिक मतदान हुआ की अब सब कुछ एक इतिहास बन चुका है। पिचले २ सालो से चला आ रहा राजनैतिक बहस का माहोल एक महान पड़ाव पर आकर रुका है , जहाँ से उम्मीदों का सफर शुरू होता है, और वर्तमान मैं आर्थिक समस्या से जूझ रहे अमेरिका को एक साथ आगे ले जाने की मंजिल जो बहुत कठिन और दुर्गम होगी , का उपसंहार पता नही कब लिखा जायेगा ये सब ओबामा के सफलता से ही पता चलेगा। इनका कोई इतिहास नही है, सिर्फ ओजस्वी विचार है, देखते है कितना आगे साकार हो पाता है। खैर आप बहुत कुछ आजकल अखबारों और टीवी पर पड़ और देख ही रहे है, मैं आपको ये दो लिंक दे रहा हूँ , जहाँ पर ओबामा का पूरा speach देख (http://www.youtube.com/watch?v=VjnygQ02aW4 ) या पढ़ (http://edition.cnn.com/2009/POLITICS/01/20/obama.politics/index.html) सकते हैं ।


आशा है की ये सामग्री आपको पसंद आएगी।


कोई टिप्पणी नहीं: