हिंदी - हमारी मातृ-भाषा, हमारी पहचान

हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए अपना योगदान दें ! ये हमारे अस्तित्व की प्रतीक और हमारी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है !

शनिवार, 10 जुलाई 2010

वो भी क्या दिन थे …

 

सायकिल पर पूरे जोर से पैडल मार मार कर दोस्त के घर जा रहा था, किन्हीं ख्यालों में उन्मुक्त था मन और पैर पैडलों को गति दिए जा रहे थे और तभी एक गति अवरोधक आया, जोर से आगे वाली ब्रेक लगाई …हम कहाँ और साईकिल कहाँ…

 

एस टी डी फोन करने के लिए लाइन में खड़े हैं, मुश्किल से नंबर आया, जब फोन कर रहे हैं तब फोन का बिल वज्रपात की तरह आगे बढता था,  जब ५ रुपये भी ५०० के बराबर लगते थे, फिर भी फोन के बढ़ते बिल को कुछ ख्याल नजरअंदाज कर देते थे …

 

हर कक्षा की परीक्षा का अंतिम दिन जो सुकून लाता था …

 

नौकरी के शुरूआती दिनों में जब किसी दोस्त को ऑफर लैटर मिलता था …उस दिन दोस्त तो हवा में उड़ रहा होता था और बाकी सब दोस्त भी इकठ्ठा होकर जो मस्ती करते थे …

 

पहली सायकिल  और पहली गाडी पाने के पल ….

 

विद्यालय में कुछ बोर कक्षाओं को छोड़ कर नए नए तरीकों से भागने वाले पल …

 

उन दिनों के आनंद अलग ही थे, आपके भी कुछ ऐसे ही पल रहे होंगे …चलो बताओ तो क्या थे वो दिन ??  बड़ा ही सुकून मिलता है उन दिनों की सिहरन से ! उन दिनों यहाँ आने की तड़प थी और आज तड़प है वापस उन दिनों में खो जाने की :)

19 टिप्‍पणियां:

shikha varshney ने कहा…

बस यादें रह जाती हैं.....

राज भाटिय़ा ने कहा…

अजी वो दिन भी क्या दिन थे... जब लडकी हमे चाहती थी हम लडकी को चाहते थे, लेकिन बात करने मै जान निकलती थी, ओर इस प्यार का अंत भी पह्ले तू पहले तू मै ही हो जाता था

Udan Tashtari ने कहा…

जाने क्या क्या गिनाऊँ तुमको
एक हो तो शायद बताऊँ तुमको...


जो यहाँ कहे वो भी हमारे ही लग रहे हैं शक्ल से. :)

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

ये पल लौट लौट कर आते हैं स्मृतियों में ।

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

बीते हुए पल हमेशा लुभाते हैं।

विवेक रस्तोगी ने कहा…

वो अपना खुद का संगणक घर पर होना।

संगणक में ब्रॉडबेन्ड होना।

पहली बार मोबाईल पाना।

पहली बार प्लेन में बैठना।

पहली बार राजधानी में बैठना।

पहली बार ३एसी में जाना।

और भी बहुत कुछ.... :)

राम त्यागी ने कहा…

@विवेक, बिलकुल सही कहा, पहली बार प्लेन में और राजधानी में बैठकर तो जैसे पता नहीं क्या पा लिया था :) हम सब में कुछ बातें कितनी एक जैसी हैं ...

@प्रवीण जी, बिलकुल सही कहा , काश एक टाइम मशीन वापस जाने के लिए होती ....

@अजीत जी, बीते हुए पल वो भी बचपन और जवानी के ....बहुत कोमल और रोमांचक होते हैं

@समीर जी , एक तो बता देते जनाब :)

@शिखा जी , ये यादें जो रह जाती हैं, बड़ी मनभावक होती हैं :)

@भाटिया जी , दिल कि बात आज जंबा पर आ ही गयी :)

शिवम् मिश्रा ने कहा…

बहुत बढ़िया पोस्ट
यादें ...........बस यादें बाकी है उन दिनों की अब तो !!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

जाने कहाँ गये वो दिन!

खुला सांड !! ने कहा…

bachpan ke din bhulaa na dena!!

शोभना चौरे ने कहा…

कोई दे लौटा दे मेरे बीते हुए दिन ,
बीते हुए दिन वो मेरे प्यारे पलछीन |

खुला सांड !! ने कहा…

bachpan ke din bhulaa na dena!!

भवदीप सिंह ने कहा…

वो टेम्पो की सवारी याद आती है... घर से स्कूल तक १५ पैसे लगते थे. पर दो मित्र मिल कर चवन्नी में चले जाते थे!

भवदीप सिंह ने कहा…

वो टेम्पो की सवारी याद आती है... घर से स्कूल तक १५ पैसे लगते थे. पर दो मित्र मिल कर चवन्नी में चले जाते थे!

राम त्यागी ने कहा…

@भवदीप, सही कहा अपने ग्वालियर के टेम्पो और मुरैना के रिक्शा वालो को कैसे भूल सकते हैं

Himanshu Mohan ने कहा…

यादें वो रेलिंग है जिसे पकड़ कर झुकती कमर वाली उम्र में भी आदमी तरक्की की सीढ़ियाँ चढ़ता चला जाता है, और अगर दिशा बदल ले तो?
तो यादें क्या करें - वो तो सहारा ही दे सकती हैं - रेलिंग की तरह। दिशा थोड़े ही तय कर सकती हैं।

दीपक 'मशाल' ने कहा…

जब पहली बार किसी लड़की ने प्यार से देखा था????

राम त्यागी ने कहा…

@दीपक जी ...क्या बात है :) वो तो आज भी होता है शायद :-)

abhi ने कहा…

क्या कहूँ...क्या क्या बात याद आई...
अपने फेसबुक पे आपका ये पोस्ट पब्लिश होने जा रहा है अब...मस्त :)